Joharlive Desk
भभुआ । जिले की चैनपुर थाना पुलिस ने बिहार तथा उत्तर प्रदेश में बाइक चोरी एवं लूटकांड में शामिल गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) जवान समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरक्षी अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने शनिवार को यहां बताया कि बिहार तथा उत्तर प्रदेश में बाइक चोरी एवं लूट कांडों के मामले में एक होमगार्ड जवान सहित आठ लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की आठ बाइक, चार मोबाइल फोन ,सात मास्टर की,पेचकस और तीन चाकू बरामद किये हैं।
श्री अहमद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में चंदन कुमार, दीपक कुमार, मदन सिंह (होमगार्ड जवान) ,नंदन पासवान, सुनील प्रसाद, ,वशिष्ठ राम, विरोधी पासवान राजेश कुमार सिंह शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।