Joharlive Desk
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार की सुबह 10 बजे तक 8.14 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण में 9.68 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 6.79, शिवहर में 9.05, सीतामढ़ी में 8.27, मधुबनी में 6.99, दरभंगा में 5.79, मुज्जफरपुर में 9.08, गोपालगंज में 9.84, सीवान में 6.76, सारण में 7.04, वैशाली में 7.8, समस्तीपुर में 9.38,, बेगूसराय में 7.66, खगड़िया में 5.12, भागलपुर में 7.69, नालंदा में 9.61 और पटना में 9.52 फीसदी वोटिंग हुई है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों पर 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर हैं। इस चरण में दो करोड़ 85 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।