रांची: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मेरू कैम्प में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रातः 09:10 बजे संस्थान के क्वार्टर गार्ड में महानिरीक्षक के0 एस0 बन्याल ने गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया और ध्वजारोहण किया. सभी उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों ने राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट किया और एक स्वर में राष्ट्रगान गाया.
महानिरीक्षक के0 एस0 बन्याल ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सभी कार्मिकों को “नशा मुक्ति” की शपथ दिलाई। इस दौरान स्पेशल गार्ड और सभी सीमा प्रहरियों के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया.
महानिरीक्षक ने केंद्रीय विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण किया। यहां विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
दोपहर 12:00 बजे, प्रशिक्षण केन्द्र और विद्यालय के न्यू एम0टी0 प्रांगण में “प्रहरी भोज” का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक और प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। जॉज़ और ब्रॉस बैण्ड की टीम ने देशभक्ति गीतों और संगीत की रंगारंग प्रस्तुति दी. बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कार्मिक भी इस आयोजन में उपस्थित थे.
महानिरीक्षक के0 एस0 बन्याल ने अपने संदेश में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और बीएसएफ की राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने देश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में बढ़ती राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने की अपील की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी डेरो सड़क के बीच स्थित एक कुएं…
रांची: 34वें राष्ट्रीय खेल-2011 घोटाले की जांच सीबीआई ने फिर से शुरू कर दी है.…
This website uses cookies.