रामगढ़: जामा मस्जिद गोलपार में झारखंड राज्य हज कमेटी रांची के आदेशानुसार शनिवार को मदरसा मजहरे हसनात जामा मस्जिद गोलपर रामगढ़ में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मौलाना हाजी मो. हबीब आलम रिजवी ने किया. हज प्रशिक्षण के दौरान 2024 में हज में जाने वाले हज यात्रियों को मौलाना हाजी अबुल कलाम साहब ने घर से लेकर एयरपोर्ट, जेद्दा, मक्का, मदीना और सफा–मरवा आदि सारे अरकान की जानकारी दी. वहीं रांची से सरफराज अहमद ने भी विस्तार से हज की जानकारी दी. हजरत मुक्ति मो इजहार अहमद साहब अमजदी ने मसाईल की रोशनी में मुकम्मल जानकारी दी. प्रशिक्षण का आगाज कारी अब्दुल्ला रजवी ने तिलावते कुरआन से किया. जबकि जनाब इमतियाज अम्बर साहब ने नाते पाक पेश किया. बताया गया कि इस वर्ष जिला रामगढ़ से 76 हाजी हज पे जाएंगे. प्रशिक्षण का संचालन जनाब कारी मुशताक अहमद रजवी ने किया. उन्होंने बताया कि अल्लाह के मेहमान होते है हज यात्री. प्रशिक्षण में मौलाना सउद आलम, हाजी रईस साहब ने सम्बोधित किया. प्रशिक्षण के बाद हाजियों का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद रही. हाजी बदरे आलम की देखरेख में टीकाकरण कार्य पूरा हुआ. मौके पर मौलाना अब्दुल वहाब हबीबी, कारी सरफराज अहमद, कारी अताउल मुस्तफा, कारी गुलाम हैदर, हाफिज वसीम अकाम जनाब फजलु खान, ऐ. मजीद, वजूलहक खान, हाजी रईस खान, आजाद कुरैशी, जमील कुरैशी मुख्तार आलम, वसीम कुरेशी, अजीमुल्ला कुरैशी, रिजवान कुरैशी, मो. शहाबुद्दीन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.