रांचीः ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने परेड की सलामी ली. बाद में दोनों अधिकारियों ने परेड में भाग लेने वाले सभी प्लाटून कमांडर को निर्देश दिया कि वे स्वतंत्रता दिवस के दिन और बेहतर प्रदर्शन करें.
फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद रांची एसएसपी और डीसी ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का भी जायजा लिया. इस दौरान डीसी संबंधित अधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह में इस बार सुरक्षा बलों की 11 कंपनियों के अलावा दो प्लाटून एनसीसी भी पार्टिसिपेट कर रहीं हैं. समारोह में हिस्सा लेने वाली प्लाटून ये हैं.