धनबाद (सिन्दरी) : सेल टासरा कोयला खनन परियोजना एवं कल्यानेश्वरी टासरा माइनिंग प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में बीरसिंहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम आसनबनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ साथ जन-जन को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है. चिकित्सा शिविर में अनुभवी चिकित्सक डॉ० बी एन मंडल एवं उनकी टीम ने मरीजों की जांच, उपचार तथा निःशुल्क दवाई वितरण किया. शिविर में पंचायत के जनप्रतिनिधि, महिला और पुरुषों ने इलाज कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादातर लोगों को हाथ पैर के जोड़ों में दर्द की शिकायत 20-25 वर्ष की उम्र से ही शुरू हो जाती है. 40-50 वर्ष की उम्र के बाद जोड़ों की दर्द की वजह से काम करना मुश्किल हो जाता है. उक्त शिविर कार्यक्रम में कुल 72 मरीजों की जांच कर काउंसलिंग किया गया.
चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन केटीएमपीएल के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग द्वारा संचालित किया गया. जिसमें केटीएमपीएल के एच आर प्रमुख चिटी बाबू, सहायक महाप्रबंधक सीएसआर विजय तिवारी, लाइजनिंग प्रबंधक अरूण श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार