Joharlive Desk
पटना। बिहार में आज कोरोना के 709 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 15,039 हो गई है।
राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में 382 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जो अबतक का । यह आंकड़ा अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है। इस तरह अब पटना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1888 पहुंच गई है। सबसे अधिक मरीज पटना के बीएमपी-1, पटना सिटी, फायर ब्रिगेड, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आरएमआरआई में मिले हैं। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर आरके चौधरी ने की है।
दूसरी ओर पटना समेत 13 जिलों में काेराेना जांच में अब हर 100 सैंपल में 10 की जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने लगी है। खुद स्वास्थ्य विभाग के सचिव लाेकेश सिंह ने शुक्रवार काे एसकेएमसीएच, डीएमसीएच, पीएमसीएच, एनएमसीएच के प्राचार्य व आरएमआरआई, एम्स व आईजीआईएमएस के निदेशक काे पत्र लिख चिंता जताई है। साथ ही ऐसी स्थिति में इन जिलाें में पूल टेस्टिंग नहीं कराने का आदेश दिया गया है।