सरायकेला: जिले में ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के नशेड़ियों पर शिकंजा कसते हुए 7 लोगों को एक साथ ब्राउन शुगर का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशेड़ियों के पास से 93 पुड़िया ब्राउन शुगर भी जब्त की गई है.
विशेष अभियान में मिली सफलता
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि जिले में ड्रग माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी दरम्यान पुलिस को ये सूचना मिली थी की आदित्यपुर के अलकतरा ड्राम बस्ती में कुछ लोग ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से 93 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गई है. जब्त किए गए ब्राउन शुगर का वजन 9.57 ग्राम है जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. सरायकेला पुलिस ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है.
जिले में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार
ये पहली बार नहीं है कि जिले में ब्राउन शुगर जब्त की गई है. इससे पहले भी कई बार ब्राउन शुगर के साथ कई अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले 3 जून को मुस्लिम बस्ती के दो युवकों के पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया था. 30 मई को भी मुस्लिम बस्ती से ही 45 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया था.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.