नई दिल्ली: गुजरात के साबरकांठा जिले से मानव तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि तीन साहूकारों ने कर्ज न चुकाने पर एक 7 वर्षीय बच्ची को राजस्थान के अजमेर के पास एक गांव में 3 लाख रुपये में बेच दिया. यह घटना हिम्मतनगर सिटी ए डिवीजन पुलिस थाने में 19 दिसंबर, 2024 को दर्ज की गई.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, बच्ची के पिता ने 60,000 रुपये कर्ज लिए थे. कर्जदाता अर्जुन नट ने ब्याज सहित बड़ी रकम की मांग की. जब पिता रकम नहीं चुका सके, तो आरोपियों ने बच्ची का अपहरण कर उसे बेच दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित पिता को घर में घुसकर पीटा और कागजों पर जबरन हस्ताक्षर कराए. इसके बाद, अर्जुन नट, शरीफा नट और लाखपति नट ने मिलकर बच्ची को राजस्थान के अजमेर के पास एक गांव में 3 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस निरीक्षक एबी शाह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी अर्जुन नट, शरीफा नट और लाखपति नट को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
जांच अधिकारी एसबी चौधरी ने बताया कि बच्ची को बेचे जाने के बाद उससे जुड़े लोगों और पैसे के इस्तेमाल की पड़ताल जारी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि बच्ची को किसने खरीदा और कागजों पर लिए गए हस्ताक्षरों का इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया गया. पीड़ित परिवार ने पहले अदालत का सहारा लिया, जिसके आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और कार्रवाई शुरू की. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और बच्ची को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जा रहा है.