वैशाली : शराब पर प्रतिबंध वाले बिहार राज्य से एक बड़ी खबर है, जहां शराब पर प्रतिबंध को सफल करने वाले पुलिसकर्मियों पर ही बड़ा आरोप लगा है. पुलिसकर्मियों पर छापेमारी के दौरान जब्त शराब पीने और बेचने के लिए चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना को लेकर जहां बिहार के वैशाली जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुए एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम के 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. छापेमारी में जब्त शराब से चोरी करके कुछ शराब की बोतलों को ये पुलिसकर्मी अपने पास रख लेते थे. इन शराबों को खुद पीने और बेचने का काम ये पुलिसकर्मी करते थे. इसकी सूचना पर एंटी लीकर टास्क फोर्स पर एक्शन लिया गया और सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी, जहां से शराब बरामद की गई है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी हरकिशोर राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह पता चला कि महुआ थाना क्षेत्र में एंटी लीकर टास्क फोर्स-3 (ALTF-03) के सदस्य छापेमारी के दौरान जब्त शराब की खेप में से कुछ बोतलें चोरी कर लेते थे. इन बोतलों को वे खुद पीने या बेचने के लिए इस्तेमाल करते थे.
आरोपी पुलिसकर्मियों के ठिकानों से जब्त हुई शराब
इसके बाद एसपी के निर्देश पर महुआ थाना पुलिस और डीएसपी महुआ के नेतृत्व में उस जगह छापेमारी की गई जहां आरोपी पुलिसकर्मी रहते थे तो 32.50 लीटर देशी शराब और पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की एक बोतल (500 ML) बरामद की गई. इसके बाद महुआ थाना में मामला दर्ज कर सभी सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई.
इन पुलिसकर्मियों की हुई गिरफ्तारी
जब्त शराब की खेप से शराब चोरी के मामले में संलिप्त पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें स०अ०नि० निसार अहमद, PTC-168 मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी, गृहरक्षक महेश राय, गृहरक्षक रामप्रवेश सिंह, चालक मंतोष कुमार, गृहरक्षक रत्नेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: पाकिस्तानी सेना को आतंकी ऑपरेशन में बड़ा झटका, मारे गए 8 सैनिक, 9 आतकंवादी भी ढेर