नई दिल्ली: तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक निजी अस्पताल में देर रात भयंकर आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे में घायल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें तेजी से अन्य मंजिलों तक फैल गईं और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि मृतकों की मौत अस्पताल में घने धुएं के कारण दम घुटने से हुई. फिलहाल, अग्निशमन अभियान जारी है और जांच जारी है.