खलारी : खलारी प्रखण्ड अन्तर्गत लपरा पंचायत भवन के प्रज्ञा केंद्र संचालक आशीश साहू से शुक्रवार सुबह अज्ञात लुटेरों ने सात लाख रुपए छीन कर भाग गए। लपरा पंचायत अंतर्गत हेसालोंग गांव निवासी आशीष साहू लपरा पंचायत भवन में डिजीटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन करते हैं।
इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष साहू प्रतिदिन की भाती शुक्रवार को सुबह लगभग 9:30 बजे अपने लपरा पंचायत स्थित प्रज्ञा केंद्र पहुंचे। आशीष प्रज्ञा केंद्र का ताला खोल रहे थे, तब तक अज्ञात तीन अपराधियों ने पीछे से आकर पिस्तौल का भय दिखाकर उनका बैग लूट लिया ।इस संबंध में उन्होंने बताया कि मैं समझ नहीं पाया सोचा कोई ग्राहक है। मैं निर्भीक होकर ताला खोल ही रहा था। तब तक तीनों अपराधियों पिस्तौल का भय दिखाकर मेरा बैग कंधा से उतारकर भाग चले। बैग में ₹700000 के अलावा जरूरी कार्य थे ।
इस संबंध में मैक्लुस्कीगंज थाना को सूचना देने के बाद मैं चोरों का पीछा किया लेकिन कहीं कुछ पता न चला सीसीटीवी फुटेज पर देखने पर मालूम हुआ की अपराधी मेरे पीछे ही दूसरे बाइक से थे जो पहले से ही अपना योजना बना चुके थे। पल्सर बाइक से आए थें। सीसी टीवी फुटेज में बाइक का नम्बर नहीं मालूम चल रहा है। रुपए से भरा बैग ले कर तीनों लुटेरों उसी बाइक पर बैठ कर गाली देते हुए रेलवे स्टेशन होते निंद्रा की ओर भाग निकले। इस घटना के बाद मैकलुस्कीगंज के निवासी सहित व्यवसाई दहसद में है । सभी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।खासबात यह है कि पुलिस इन बदमाशों को पकड़ना तो दूर, उन्हें नियंत्रित तक नहीं कर पा रही है। ऐसे में मैकलुस्कीगंज के लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
हालाकि मामलों को पुलिस ट्रेस कर रही है। अन्य मामलों में शांत बैठ जाती है और बदमाश वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ती जा रही है। रोड़ पर वाहन से लूट, खड़ी वाहन से रात में चोरी डीजल चोरी, कोयला चोरी जिस पर चोर निधड़क अंजाम दे रहे हैं।इस सनसनीखेज वारदात के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इससे साफ है कि पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल हो चुका है। इसके चलते पुलिस से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। चोरों का हौंसला बुलंद होते जा रहे हैं।