साहिबगंज: गंगा नदी का जलस्तर शनिवार को अधिकतम 28.42 मीटर तक पहुंच गया, जो अब घटकर 27.95 मीटर हो गया है. हालांकि, पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण बाढ़ की नई मुसीबत आने की संभावना है.
कोसी कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा
कोसी कैचमेंट एरिया में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. इसके चलते शुक्रवार शाम को कोसी बराज के पास जलस्राव 1,11,290 क्यूसेक दर्ज किया गया. शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोसी बराज को खोला जाएगा, जिससे 6,81,639 क्यूसेक पानी भागलपुर के कुरसेला के पास गंगा में छोड़ा जाएगा. इससे गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ सकती है.
जिला प्रशासन की तैयारियां
जिला प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर लोगों को सूचित किया है कि जल संसाधन विभाग के अनुसार, बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसलिए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों या राहत शिविरों में जाने की सलाह दी गई है. जिला नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद
जिला टास्क फोर्स की टीम दियारा क्षेत्र में सक्रिय है, जहां लोगों को सूखे और ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रभावित क्षेत्रों में रामपुर, गदाई दियार, गरम टोला, लालबथानी और राजमहल शामिल हैं. पानी छोड़ने के बाद साहिबगंज गंगा में देर शाम तक असर दिखना शुरू हो सकता है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है.