सरायकेला: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सरायकेला-खरसावां जिले में मतदान की प्रक्रिया दिन के 3 बजे तक तेज गति से जारी रही, और 67.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. यह जानकारी जिला निर्वाचन शाखा ने दी है.
जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा
- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 63.57% मतदान
- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 66.39% मतदान
- खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 70.14% मतदान हुआ है.
पहले चार घंटों में, सुबह से ही मतदाता लंबी कतारों में खड़े होकर मतदान कर रहे थे, जिसके बाद 11 बजे के आसपास मतदान की रफ्तार धीमी पड़ी और लाइन लगभग खत्म हो गई. हालांकि, दोपहर 1 बजे के बाद एक बार फिर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई. जिला निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, मतदान के अंतर्गत अभी 2 घंटे बाकी हैं और अनुमान जताया जा रहा है कि इस चरण में जिले का कुल मतदान प्रतिशत 70% तक पहुंच सकता है.