बोकारो : बोकारो जिला स्थित बेरमो कोयलांचल में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के ढोरी खास परियोजना के 7, 8 इंकलाइन परिसर में मंगलवार को 66वां वार्षिक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इसमें मुख्य रूप से सीसीएल ढोरी एरिया के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी गोपाल सिंह मीना एवं निरीक्षण के लिए पहुंची. सीसीएल चूरी यूजी माइंस के मैनेजर सह कन्वेनर शैलेश कुमार, सेफ्टी ऑफिसर सह मैनेजमेंट रिपर्जेंटिव खिवराज, प्रोजेक्ट इंजीनियर जॉर्ज लोंगा, सर्वे ऑफिसर अरुण कुमार, डबल्यूआई माइनिंग दीपक कुमार मंडल, डबल्यूआई इलेक्ट्रिकल मनीष कुमार, सीसीएल आईएसओ बीपी सिंह आदि मौजूद थे.
इस दौरान टीम के सदस्यों ने माइंस व कार्यक्रम स्थल पर लगाए सुरक्षा सामग्री के स्टॉल का निरीक्षण किया. मौके पर ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि ओपेन कास्ट की अपेक्षा अंडर ग्राउंड माइंस में कार्य करना ज्यादा कठिन है. अंडर ग्राउंड में ज्यादा सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए परिश्रम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पुरे सीसीएल में ढोरी खास माइंस बेस्ट माइंस में आता है. विगत पांच साल में शुन्य दुर्घटना के कार्य करना, यहां की बड़ी उपलब्धी है. इसके लिए यहां के अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र है. वहीं सीसीएल चूरी यूजी माइंस के मैनेजर सह कन्वेनर शैलेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा बिना अनुशासन के संभव नहीं है. पिछले 5 वर्ष से दुर्घटना रहित माइंस का संचालन काबीले तारीफ है. इसे बरकार रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा सब की जिम्मेवारी है.
कार्यक्रम के दौरान सीसीएल कर्मियों द्वारा सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही परियोजना में बेहतर कार्य करने वाले मजदूरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग अंकित कुमार ने किया. मौके पर जीएम ऑपरेशन अमिताभ तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ सिविल उज्जवल कुमार सिंह, एरिया सेल मैनेजर बैजनाथ प्रसाद, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उईके, अनुज सिन्हा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.