बोकारो: सीसीएल ढोरी के एसडीओसीएम (कल्याणी) के एक्सप्रेशन परिसर में 66वां वार्षिक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इसका उदघाटन डीडीएसम प्रवीण कुमार, टीम लीडर विनोद कुमार, सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट से आए कनवेयर टीम के आलोक मल्लिक, कमलेश कुमार, विजय कुमार ठाकुर, आईएसओ नोडल बीपी सिंह सहित कल्याणी पीओ सौलेश प्रसाद, सुरक्षा पदाधिकारी गोपाल सिंह मिना ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसके बाद कॉर्पोरेट गीत बजाया गया. साथ ही कार्य के दौरान मृत कर्मियों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. यहां डीडीएमएस प्रवीण कुमार ने सुरक्षित रूप से उत्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने पर बल दिया. उन्होंने कहा की उत्पादन जरूरी है लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है. इसलिए कामगार साथी अपने कार्य स्थल पर सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए सुरक्षित उत्पादन करें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में कई तरह के नियम है, उसका पालन करना अति आवश्यक है.
सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि शून्य दुर्घटना के साथ उत्पादन के क्षेत्र में ढोरी क्षेत्र बेहतर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की धारा को आप बनाए रखें और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. कहा कि डीजीएमएस के द्वारा निरीक्षण में जो भी कमी मिलती है उसपर सुरक्षा अधिकारी और कर्मी गंभीर चिंतन करे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य किया जाय तो सुरक्षा के साथ उत्पादन भी सही होगा.
कार्यक्रम के दौरान सीसीएल कर्मियों द्वारा सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें सही जवाब देने वालों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया. साथ ही परियोजना में बेहतर कार्य करने वाले मजदूरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी तौकीर आमल, सहायक प्रबंधक करूण्य आनंद व उपप्रबंधक जसपाल सिंह ने किया.
मौके पर सीसीएल अधिकारियो में एसओपी प्रतुल कुमार, राजीव कुमार, कामेश्वर, उज्जवल कुमार सिंह, बलराम मंडल, पवन कुमार सिंह, कमलेश कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया सेल मैनेजर बैजनाथ प्रसाद, पर्यावरण अधिकारी आशीष अंचल, सहित यूनियन प्रतिनिधि में विरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार पासवान, कुलदीप, मुरारी प्रसाद सिंह, रवि शंकर ठाकुर, मो कलीमुद्दीन, भीम महतो, कयूम आलम, पंचू राम, बिनोद कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.