रांचीः राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम समय पर पूरा हो इसको लेकर विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. समय-समय पर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये जाते रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति धीमी है. पलामू में सबसे अधिक 6597 आवास लंबित हैं. वहीं, लंबित आवास वाले जिलों के फेहरिस्त में गढ़वा दूसरे नंबर पर है. गढ़वा में 5550 व साहेबगंज में 4103 आवास लंबित हैं. इसके अलावा गिरिडीह में 3795, देवघर में 3634, दुमका में 3163 व चतरा में 3089 आवास लंबित हैं. विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में प्रत्येक जिले को 1592345 आवास दिये गये थे. उनमें से 1539551 आवास पूरे कर लिये गये हैं.
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा चलाये जा रहे चलो करें आवास पूरा योजना के तहत में जिलों ने 5940 आवास पूरे किये हैं. ये काम 15 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक किया जाना है. आंकड़ों के अनुसार कुल आवास का 3.32 प्रतिशत आवास लंबित हैं.
रामगढ़ जिले में 20684 आवास दिये गये थे. इनमें से 20417 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं. वहीं, कोडरमा में 493, पू सिंहभूम में 609, खूंटी में 710 आवास लंबित हैं.
ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर ने कहा है कि जिन जिलों में आवास लंबित हैं वे 10 अक्टूबर तक पूर्ण कर लें. उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वालों को सरकार ने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. वहीं, आवास निर्माण में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर सचिव ने सारे उपायुक्तों व डीडीसी को पत्र भी लिखा है.
इसे भी पढ़ें: डैम घूमने गई छात्रा से गैंगरेप, नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.