रांची: शारदीय नवरात्र के मौके पर रांची में भव्य पंडालों की सजावट के साथ-साथ पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा दशहरा और रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां भी जोरों पर हैं. यह आयोजन 1948-49 से लगातार मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. बिहार के गया जिले से आए कारीगर मोहम्मद मुस्लिम और उनके सहयोगी द्वारा रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला बनाया जा रहा है. बता दें कि 10 अक्टूबर को ये पुतले कडरू के लाला लाजपत राय मध्य विद्यालय से मोरहाबादी मैदान लाए जाएंगे. 12 अक्टूबर की शाम मोरहाबादी मैदान में लंका दहन होगा. पंजाबी हिंदू बिरादरी के राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार 65 फीट ऊंचा रावण, 60 फीट का कुंभकर्ण और 55 फीट का मेघनाद का पुतला बनाया जा रहा है. रावण का कपड़ा आकर्षक और वाटरप्रूफ होगा, ताकि खराब मौसम में भी दहन कार्यक्रम प्रभावित न हो.
इस बार विशेष आतिशबाजी का आयोजन मुंबई से आई एक टीम द्वारा किया जाएगा. सभी पटाखे और फुलझड़ियां रिमोट संचालित होंगी. लंका दहन के दौरान परंपरागत गीत-संगीत का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही, एक 30×30 फीट की स्वर्ण नगरी बनाई जाएगी, जिसका दहन रामभक्त हनुमान रूपी कलाकार करेंगे.
इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे, जो रावण के पुतले का दहन करेंगे. वहीं, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ कुंभकर्ण का और पूर्व मंत्री सह विधायक सीपी सिंह मेघनाद का पुतला दहन करेंगे. इस बार का रावण दहन कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है, और सभी के लिए एक यादगार अनुभव बनाने की तैयारी है.
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
साउथ: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
पटना: बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा के…
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
This website uses cookies.