रांची: सुबह में वोटरों का उत्साह कम देखने को मिला था. लेकिन कुछ देर में ही उनका उत्साह ठंडा पड़ गया. 9 बजे तक मात्र 11 परसेंट वोटिंग हुई. 11 बजे की अपडेट में पाया गया कि ये आंकड़ा 26 परसेंट तक पहुंचा. जिससे उम्मीद जगी की लोग वोट करने आयेंगे. दिन चढ़ने के साथ ही वोटर घरों से बाहर निकले और वोट किया. वोट का प्रतिशत बढ़ा और 3 बजे तक के आंकड़ों की मानें तो कुल 50 परसेंट से अधिक लोगों ने वोट डाले. ये भी माना जा रहा था कि शाम तक ठीक ठाक वोट पड़ सकते है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शाम को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अपडेट में बताया गया कि चतरा में 60.26%, हजारीबाग 63.66% और कोडरमा में 61.60 वोटिंग हुई. पिछले मतदान को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लेकर हर संभव प्रयास किया और लोगों को जागरूक भी किया. इसके बावजूद वोटिंग प्रतिशत कम रहा.
Share.
Exit mobile version