रांची। मेकॉन हेड ऑफिस के रेप्रोग्राफी बिल्डिंग में आज 60 kWp ग्रिड इंटरैक्टिव रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन सलिल कुमार, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मेकॉन द्वारा किया गया। यह प्लांट सालाना 80,000 केडब्लूएच बिजली उत्पन्न करेगा।
इस अवसर के दौरान आरएच जुनेजा, निदेशक(वित्त), संजय कुमार वर्मा, निदेशक(वाणिज्यिक), ए के अग्रवाल, निदेशक (तकनीकी), यू के केडिया मुख्य सतर्कता अधिकारी और मेकॉन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मेकॉन पहले ही 80 kWp ग्रिड इंटरैक्टिव रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित कर चुका है, इस नवीनतम 60 kWp रूफटॉप सोलर पावर प्लांट के साथ मुख्यालय की कुल स्थापित क्षमता 140 kWp हो गयी है।