Joharlive Team
हजारीबाग। होली के दौरान शराब की खपत काफी बढ़ जाती है। ऐसे में शराब माफिया नकली शराब का गोरखधंधा जोर-शोर से चलाते हैं। ऐसी ही एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने मेरू में एक दुकान में छापेमारी कर 60 पेटी नकली शराब को जब्त कर सफलता हासिल की है।
उत्पाद विभाग का कहना है कि शराब नवनिर्मित सैप्टिक टैंक के अंदर रखी मिली थी और आवश्यकतानुसार उसे निकालकर बेचा जाता था। उन लोगों को सूचना मिली और उन्होंने कार्रवाई की है। जब्त शराब की कीमत चार लाख रुपए के आसपास बताई गई है। हालांकि मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन फिर भी उत्पाद विभाग शराब तस्करी पर सख्त रवैया अख्तियार कर चुका है।