धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात लगभग 1.30 बजे छापेमारी की. जिसमें खनन टास्क फोर्स ने 6 वाहनों को जब्त किया है. इस मामले में कतरास थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कतरास थाना क्षेत्र के काको चौक के पास खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में औचक जांच अभियान चलाया गया था. इस संबंध में खान निरीक्षक ने बताया कि औचक जांच अभियान के दौरान कोयला लदे 6 वाहनों को अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया. सभी वाहनों को जब्त कर कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.