बोकारो: बोकारो उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारू पंचायत के कल्याणपुर में छापेमारी की। यहां अलग-अलग पेटियों में भरे लगभग 6000 खाली शराब की बोतलें बरामद की गई। वहीं, लगभग 50 लीटर स्प्रिट भी जब्त किया गया। मौके से एक संदिग्ध युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
बरामद बोतलों पर विभिन्न शराब कंपनियों के लोगो लगे हुए थे। उत्पाद विभाग के दारोगा प्रवीण चौधरी ने बताया कि कमरे से एक रजिस्टर बरामद किया गया है, जिसमें रामगढ़ से खाली बोतलों की पेटियों को लाने का जिक्र है।
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने अधिकांश खाली बोतलों को तोड़ दिया।छापेमारी स्थल से गिरफ्तार युवक की पहचान संटू कुमार के रूप में की गई। संटू बिहार के वैशाली जिला के साबुरखुर्द का रहने वाला है।