गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस को पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को एक छापेमारी अभियान के तहत 6 मवेशी लदी पिकअप गाड़ियों को जब्त किया. यह कार्रवाई देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा गांव के पास खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग पर की गई. गिरिडीह पुलिस के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान मवेशियों को क्रूरतापूर्वक इन गाड़ियों में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी गाड़ियों को पकड़ लिया. इस अभियान में गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
बता दें कि गिरिडीह में पिछले कुछ महीनों से पशु तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. नवंबर में बगोदर पुलिस ने 60 मवेशी लदी तीन ट्रकों को जब्त किया था, और तीन ड्राइवरों को हिरासत में लिया था. इससे पहले डुमरी पुलिस ने 11 पिकअप गाड़ियों को मवेशी तस्करी के आरोप में जब्त किया था. पकड़े गए मवेशियों को हजारीबाग के गौशाला में भेजा गया.