Patna : बिहार के भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ. जहां तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसका एक पहिया 20 फीट दूर जा गिरा. कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव अंदर फंसे रह गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मृतकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
मृतक परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला था और प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहा था. परिजनों के अनुसार, सभी लोग गुरुवार को पटना से प्रयागराज गए थे और शुक्रवार सुबह लौटते समय कार चालक को झपकी लगने से यह दर्दनाक हादसा हो गया. मृतकों की पहचान पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी स्व. विशुन देव प्रसाद के 62 वर्षीय बेटे संजय कुमार, 58 वर्षीय पत्नी करुणा देवी, 25 वर्षीय बेटे लाल बाबू सिंह उनकी भतीजी और कौशलेंद्र कुमार की बेटी प्रियम कुमारी, पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की 28 वर्षीय बेटी आशा किरण, चंद्रभूषण प्रसाद की 25 वर्षीय बेटी जूही रानी के रूप में हुई है.
Also Read : झारखंड में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, जानें आज के दाम
Also Read : झारखंड के इन जिलों में आज भी होगी बारिश, कहां-कहां… जानें
Also Read : महाकुंभ में भोर के आठ बजे तक 31.34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 21 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : DGP ने पांच पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित… जानें क्यों
Also Read : झारखंड में विधवा को दूसरी शादी करने पर सरकार दे रही 2 लाख, पहला जोड़ा कौन… जानें
Also Read : ऑटो पलटने से एक छात्रा की मौ’त, कई परीक्षार्थी घायल