Massive Fire Jammu: जम्मू-कश्मीर के कठुआ से एक बेहद दुखभरी खबर है, जहां एक घर में लगी भीषण आग के कारण दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अगलगी में झुलसकर चार लोग बेसुध पड़े हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अगलगी के कारण का खबर लिखे जाने तक खुलासा नहीं हो पाया है.
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कठुआ के शिवा नगर में सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) के घर देर रात आग लग गई. इस दौरान घर में सो रहे छह लोगों की मौत दम घुटने से हो गई. इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. जबकि चार लोग बेसुध बताए जा रहे हैं. मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी भी शामिल हैं. तीन लोगों को घर से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि रेस्क्यू के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हुआ. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. मृतकों में चार नाबालिग हैं, इनमें से दो तो तीन से चार साल के बच्चे हैं. अत्री ने बताया कि “सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में आग लगी है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा.”
मृतकों की हुई पहचान
गंगा भगत पुत्री भारत भूषण (17), शहीदी चौक कठुआ
दानिश भगत पुत्र भरत भूषण (15), शहीदी चौक कठुआ
अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81), वार्ड नंबर 16 शिव नगर कठुआ
बरखा रैना पुत्री अवतार कृष्ण (25) , शिव नगर कठुआ
तकाश रैना पुत्र अवतार कृष्ण (03), शिव नगर कठुआ
अदविक रैना पुत्र संदीप कौल (04), जगती नगरोटा जम्मू
ये हुए हैं घायल
स्वर्णा पत्नी अवतार कृष्ण (61), शिव नगर कठुआ
नीतू पत्नी भरत भूषण (40), शहीदी चौक कठुआ
अरुण कुमार पुत्र सैन चंद (15), बटोटे रामबन
केवल कृष्ण पुत्र मनसा राम (69), शिव नगर कठुआ
https://x.com/ANI/status/1869209010458738746
https://x.com/ANI/status/1869207131955839203