Giridih : डुमरी-गिरिडीह पथ पर भीषण हादसा हुआ है. यहां बाइक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है. घटना में छह लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में से चार लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे और बाकी लोग बाइक पर सवार थे. यह घटना मधुबन थाना इलाके के लट्टकट्टो की है.
बताया जाता है कि मंगलवार की मध्य रात्रि स्कॉर्पियो और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी. इसी दौरान लाइट से स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने पहले बाइक सवार को धक्का मार दिया फिर पेड़ से जा टकरायी. घटना की सूचना डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को मिली. सूचना पर मधुबन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत से वाहन से शव को बाहर निकाला. घटना की पुष्टि एसडीपीओ सुमित कुमार ने की है. एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि छह लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में चार स्कार्पियो पर सवार थे तो दो बाइक पर. घटना में सिर्फ एक शव की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार मृतकों की पहचान मुंगेर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी रहने वाले 40 वर्षीय सोमेश चंद्रा ( पिता रवि शंकर प्रसाद सिंह ), 21 वर्षीय गोपाल कुमार ( पिता नरेश प्रसाद सिंह ), गुलाब कुमार ( इसरी बाजार ) के तौर पर की गई है. जबकि एक की पहचान नहीं हो सकी है.
वहीं, बाइक पर सवार मृतकों में मधुबन थाना इलाके के छछंदो निवासी 26 वर्षीय बबलू कुमार टुडू (पिता चेतलाल टुडू ) तथा मधुबन थाना इलाके के धावाटांड निवासी 55 वर्षीय हुसैनी मियां ( पिता स्व लाटो मियां ) के तौर पर हुई है.
Also Read : पाकुड़ विधायक निसत आलम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण…
Also Read : कंचन सिंह सहित 15 IAS की ट्रांसफर-पोस्टिंग… देखें लिस्ट
Also Read : खूंटी में पति का गला रे’ता, पत्नी को बेसुध कर ओरमांझी में छोड़ा… जानें मामला