रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक अंतर्गत इस्लाम नगर स्थित नवनिर्मित 291 आवासों का आवंटन 25 अप्रैल को प्रथम चरण की ई-लॉटरी से हुआ था. जिसमें 280 सुयोग्य लाभुकों के बीच आवासों का आवंटन किया गया था. आज 3 जुलाई को शेष बचे 11 आवासों के आवंटन हेतु सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार की अध्यक्षता में 6 लाभुकों के बीच आवासों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया.
मौके पर सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक, लाभुक एवं निगम के अन्य कर्मी उपस्थित थे. बता दे कि इस्लाम नगर किफायती आवासीय परियोजना के तहत् G+3 के 20 ब्लॉक है. जिसमें हर फ्लैट में 1 लिविंग रूम, 1 बेडरूम, 1 रसोई घर, 1 शौचालय, 1 बाथरूम एवं 1 बालकनी है.