Joharlive Desk

पटना। बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। शुक्रवार को राज्य के में 6 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 556 हो गयी है। इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 246 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं। इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 32 जिलों तक हो चुका है। केवल छह जिले ही इसकी जद से दूर हैं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने 268 स्लीपर व जनरल डिब्बे को आइसोलेशन व क्वारेंटिन वार्ड में तब्दील किया है। अब इन आइसोलेशन डिब्बों को सूबे के 15 स्टेशनों पर रखा जायेगा, ताकि कोविड-19 संदिग्धों व पीड़ितों का समुचित इलाज हो सके। रेलवे अधिकारियों की मानें तो अगले दो-तीन दिनों में सभी चिह्नित स्टेशनों पर आइसोलेशन डिब्बे को रख दिया जायेगा, ताकि राज्य सरकार अपनी जरूरत के अनुरूप उपयोग कर सके।

लॉकडाउन में पाठकों की पसंद बना www.joharlive.com

डिजिटल युग में यूजर्स के क्लिक पाने के होड़ में कई बार इंटरनेट के माध्यमों से मिलनी वाली खबरों पर भरोसा कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान ऐतिहासिक तौर पर भारत के हजारों पाठकों तक पहुंच कर www.joharlive.com ने साबित किया है कि देश ही नहीं विदेशों के भी पाठकों ने विश्वसनीय खबरों के लिए www.joharlive.com का रुख किया है। लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग डिजिटल माध्यमों जैसे गूगल, फेसबुक, ट्विटर व कई अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए लोगों ने www.joharlive.com की खबरों को पढ़ा।

Share.
Exit mobile version