लातेहार। लातेहार पुलिस ने देसी राइफल और कट्टा के साथ 6 टीपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। उग्रवादी के पास से एक 315 बोर का एक लोडेड देसी बोल्ट राइफल, एक लोडेड देसी कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस, 4 मोबाईल और एक मोटरसाईकल (JHO3N-9932) बरामद किया गया। वही गिरफ्तार उग्रवादी में पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र स्थित होटाई निवासी मुकेश यादव, पिपराटॉड थाना क्षेत्र के तितलंगी निवासी मुकेश यादव, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र स्थित चेरी निवासी अवधेश यादव, विदरा निवासी प्रभात कुमार यादव उर्फ मरांडी उर्फ अफजल उर्फ अभिषेक, लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित डोकी निवासी भीम पासवान और जान्हों निवासी नंदू शर्मा का नाम शामिल है।
पुलिस के अनुसार लातेहार एसपी अंजनी अंजन को शनिवार रात सूचना मिली थी कि प्रतिबंधितावादी संगठन TSPC के करीब 5-6 सक्रिय उग्रवादी डोकी – हेतु बरवी तीनमुहान के पुर पहाड़ी (टेरी) पर बैठकर कहीं अन्यत्र किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर हेरहंज थाना प्रभारी, बरवाडीह थाना प्रभारी को दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकडे गये उग्रवादी के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल एवं दो लोडेड देसी कट्टा, कुल 11 जिन्दा कारतूस सहित अन्य समान बरामद किया गया।