सिरसा: हरियाणा के सिरसा में नामधारी डेरे की जमीन को लेकर 2 ग्रुपों में हिंसक झड़प हो गई.  दोनों के बीच गोलियां चलीं, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची तो उन पर भी गोलियां चला दी गई. यह देख पहले पुलिस वाले जान बचाने के लिए भागे. इसके बाद आंसू गैस के गोले छोडक़र भीड़ को वहां से खदेड़ा. हिंसक झड़प के बाद स्क्क विक्रांत भूषण पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जीवन नगर एरिया में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. घायलों को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

डेरे की जगह पर काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. पुलिस को शक है कि हमलावर अभी भी हथियार लेकर खेतों में छुपे हुए हैं. गांव के सरपंच सुखचैन सिंह ने बताया नामधारी सिख समुदाय में दो धाम हैं. एक धाम लुधियाना में श्री भैणी साहिब है, जिसका प्रबंधन सतगुरु उदय सिंह करते हैं. दूसरा धाम रानियां के जीवन नगर में है, इस डेरे का प्रबंधन उदय सिंह के भाई ठाकुर दलीप सिंह करते हैं. आज सुबह सतगुरु उदय सिंह के अनुयायी डेरा जीवन नगर से सटी 12 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आए थे. जमीन श्री जीवन नगर नामधारी धाम से सटी है. दलीप सिंह के अनुयायी मिट्ठू सिंह का दावा है कि यह जमीन उनकी है.

पुलिस पर किया गोली से हमला

कब्जा लेने की कोशिश का पता चलते ही दूसरा पक्ष वहां पहुंच गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया. मिट्‌ठू सिंह ने कहा कि सतगुरु उदय सिंह के करीब 250 अनुयायी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. इसके बाद अनुयायियों ने डेरे पर हमला कर दिया. चश्मदीदों के मुताबिक इसके बाद दोनों ग्रुपों के समर्थक आमने-सामने हो गए. उनके बीच फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें 6 लोगों को गोली लग गई. माहौल इस कदर खराब हो गया कि वहां चीख पुकार मच गया. इसका पता चलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची. पुलिस के आने तक भी वहां दोनों पक्षों में गोलियां चल रहीं थी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी फायरिंग कर दी गई.  इस दौरान पुलिस वालों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा.

हालांकि इसके बाद पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. इसके बाद एसपी विक्रांत भूषण भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. जीवन नगर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं अभी तक इस मामले में किसी के मरने की सूचना नहीं है लेकिन जिन 6 लोगों को गोली लगी है, वह गंभीर रूप से घायल हैं। डॉक्टरों ने 4 लोगों को सिविल अस्पताल सिरसा से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया है. वहीं, 2 लोगों का सिरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share.
Exit mobile version