चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टेबो थाना क्षेत्र के हलमद और रोग्तो के जंगलों में आईईडी छिपाकर रखे गये हैं. इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम अजय लिंडा के निर्देश पर टीम का गठन कर विशेष सर्च अभियान चलाया गया.
जिसमें पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 6 आईईडी बम बरामद किया. इसके साथ ही 9 बंडल कोर्टेक्स विस्फोटक को बरामद किया गया है. बरामद आईईडी को विधिवत एसओपी का पालन करते हुए बम निरोधक दस्ते द्वारा घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया.