रांची : झारखंड के 6 आइएएस अधिकारियों को
प्रोमोशन दिया है. डीपीसी की बैठक में इन सारे अधिकारियों को प्रोमोशन देने की मंजूरी दी गयी
है. चार अधिकारियों को सचिव रैंक से प्रधान सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गयी है. सचिव से वे लोग अब प्रधान सचिव के कोटी में जाने जायेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुशंसा के बाद इसको केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजी जायेगी. इसमें जमशेदपुर के डीसी रह चुके सचिव कमल किशोर सोन (केके सोन) और उनकी धर्मपत्नी आइएएस अराधना पटनायक, जमशेदपुर की डीसी रह चुकी हिमानी पांडेय, राहुल शर्मा को प्रोमोशन दिया गया है. सारे अधिकारी 1998 बैच के अधिकारी हैं. 1 जनवरी 2023 से उनको प्रोमोशन दिया गया है.
इसी तरह दो आइएएस अधिकारी को प्रधान सचिव से अपर मुख्य सचिव के रैंक पर प्रोमोशन
दिया गया है. 1993 बैच के आइएएस अधिकारी अविनाश कुमार और एसआर मीणा को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोमोशन दिया यगा है