रांची: रांची पुलिस ने बरियातु इलाके से 4 महिला समेत 6 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 70 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है. 11.27 ग्राम ब्राउन शुगर 70 अल्युमिनियम के फोयेल में लपेटा हुआ था. साथ ही इनके पास से 90 हजार रुपये कैश भी बरामद हुआ है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 11 जून को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बरियातु के रामेश्वरम लेन के पास कुछ लोग ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. इसके बाद बरियातु थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान एक कमरे में 6 लोग ब्राउन शुगर को अल्मुनियिम के फोएल में लपेट रहे थे. पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया.
सिविल ड्रेस में बिना वाहन के छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि लगातार हो रही कार्रवाई के कारण ड्रग्स पैडलर्स जिस इलाके में ड्रग्स की सप्लाई करते थे उस इलाके में पुलिस पर नजर रखा करते थे. इसी वजह से वे कई बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते थे. इसी को देखते हुए रांची पुलिस की टीम ने महिला ड्रग्स पैडलर्स को पकड़ने के लिए किसी भी वाहन का प्रयोग ही नही किया यहां तक की रेड में शामिल महिला और पुरुष पुलिस को भी सिविल ड्रेस में ही छापेमारी के लिए भेजा गया था. पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स का मुम्बई लिंक सामने आया है जिसकी पड़ताल की जा रही है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
आरती देवी उर्फ गुदली, हातमा डंगराटोली, रांची
शगुन देवी, हातमा कोचा, रांची
नीतु नंद किशोर मिस्त्री, शांताक्रुज, मुंबई
पृथ्वी कुमार, करमटोली, रांची
प्रियंका कुमार, लोहरदगा