देवघर: जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 24 संदिग्ध मरीजों की जांच में 6 में डेंगू और चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. इससे पहले जिले में 64 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के संभावित एवं धनात्मक रोगियों के घर तथा आसपास में स्वास्थ्य विभाग, जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र, देवघर द्वारा जन जागरूकता के साथ मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट किया जा रहा है. लोगों को सप्ताह में एक दिन ऐसा स्वयं करने के लिए प्रेरित करने के साथ लार्वानाशी दवा का छिड़काव, फॉगिंग और कंटेनर सर्वे आदि का कार्य घर -घर जाकर किया जा रहा है.
एंटी लार्वा का छिड़काव और जागरूकता अभियान का असर नहीं
इस दौरान दल द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र के घरों में जाकर कंटेनर्स सर्वे में मच्छरों के प्रजनन स्थल को चिन्हित कर लार्वा और प्यूपा की पहचान कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है. साथ ही लोगों को अपने घरो तथा आसपास में कहीं भी जल जमाव नहीं करने तथा पीने के पानी को हमेशा ढक कर रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. जमे हुए बेकार पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल डालने के लिए भी बताया जा रहा है. इसके बाद भी डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला बीभीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ही मच्छरों से फैलने वाली वायरल बीमारियां हैं. यह बीमारियां तेजी से फैलती हैं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती हैं. डॉ. कुमार ने मरीजों को सलाह दी है कि अपने आसपास सफाई रखें और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करें.