धनबाद : पवित्रम सेवा परिवार के तत्वावधान में 7 जनवरी 2025 से 12 जनवरी तक एक छह दिवसीय आवासीय प्राकृतिक उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर झारखंड में अपनी तरह का पहला शिविर होगा, जिसमें देशभर के चिकित्सा विशेषज्ञों और चिकित्सकों की टीम भाग लेंगी. शिविर का उद्देश्य प्राकृतिक चिकित्सा शैलियों और आहार, जीवनशैली सुधार के माध्यम से शरीर को शुद्ध और स्वस्थ बनाना हैं.
पवित्रम सेवा परिवार के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न साध्य और असाध्य रोगों का उपचार किया जाएगा, जिनमें मधुमेह, मोटापा, कब्ज, गैस, एसिडिटी, रक्तचाप, हृदय रोग, दमा, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, त्वचा रोग, मानसिक तनाव, अनिद्रा आदि शामिल हैं. शिविर में विशेष रूप से शरीर की शुद्धि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं और कुल 80 महिला-पुरुषों को शिविर में भाग लेने का मौका मिलेगा. शिविर में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को एक विशेष प्राकृतिक उपचार किट प्रदान की जाएगी, जिसमें जलपोट, नेति रबर, एनिमा केथेटर, आईवास कप, सूर्य स्नान प्लास्टिक पॉलीथिन, गरम पट्टी, कॉटन पट्टी और अन्य उपचार उपकरण शामिल होंगे.
शिविर में भाग लेने के लिए रांची के लोग 3 जनवरी तक संजय सर्राफ से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यह शिविर शरीर के आंतरिक अंगों की पूरी तरह से सफाई के साथ-साथ मानसिक शांति, आनंद और आंतरिक विकास का भी अवसर प्रदान करेगा.