गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने गांडेय और बेंगाबाद से साइबर क्राइम में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी व्हाट्सप्प चैट एवं विडियों कॉलिंग के माध्यम से न्यूड विडियों कॉल कर उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसा की ठगी करते थे. साथ ही गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर रिमोर्ट एक्सेस ऐप आदि का लिंक भेजकर इंस्टॉल करवा कर ठगी करते थे.
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से मिली गुप्त सूचना के बाद निमियाघाट, बिरनी, डुमरी एवं बेंगाबाद थाना क्षेत्र साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी कर कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक साइबर अपराधी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस संदर्भ में साइबर थाना में दो दिसंबर को कांड सं0-36/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
छापेमारी टीम में थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, श्याम बाबू राठौर, सरीज मंडल, गौरव कुमार, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्र नाथ महतो ने संयुक्त रूप से डुमरी के नवाडीह कुरटों से पवन मंडल व कपिलदेव मंडल, बिरनी के राजेन्द्र नगर से पंकज वर्मा, जमुआ के सियाटांड़ से सूरज तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बेंगाबाद के रहने वाले लक्ष्मण मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बताया कि अपराधियों के पास से आठ मोबाईल फोन सेट, 10 सिमकार्ड, 10 एटीएम, 7 पासबुक व एक बाइक बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: राजौरी के जंगल से तलाशी अभियान के दौरान पांच किलो IED बरामद