जामताड़ा: गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जामताड़ा साइबर पुलिस ने जामताड़ा और कर्माटांड़ थाना क्षेत्र से 6 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मंगलवार को साइबर थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साइबर डीएसपी मजरूल होदा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें सकीम अंसारी, तैयब अंसारी, अख्तर अंसारी, अनवर अंसारी, जमशेद मियां और मंसूर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.

बंगाल क्षेत्र में साइबर अपराध को अंजाम देते थे 

एसपी ने बताया कि इन सभी 6 अपराधियों के पास से कुल 18 एंड्राइड मोबाइल फोन, 40 फर्जी सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि अपराधी फोन पर कैशबैक आने के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेजा करते थे और इसी माध्यम से उन्हें झांसे में लेकर ठगी किया करते थे. साथ ही कस्टमर केयर के प्रतिनिधि बनकर एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर ढेर सारी समस्या बात कर फिर उनके समाधान की बात कह कर भी ठगी किया करते थे. एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों को बांग्ला भाषा में विशेष पकड़ है जिस कारण यह लोग इस भाषा का इस्तेमाल कर बंगाल क्षेत्र में साइबर अपराध को अंजाम दिया करते थे. सभी अपराधियों का मुख्य कार्य क्षेत्र बंगाल ही रहा है.

छापेमारी में यह रहे शामिल 

उन्होंने बताया कि इन सभी के अपराधिक बैकग्राउंड की जांच की जा रही है. सभी गिरफ्तार अपराधियों का स्वास्थ्य जांच कर इन्हे जेल भेजा जा रहा है. छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक नारायणपुर प्रभाग सुनील कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक नागेश्वर साव,  प्रणय सत्यम, आरक्षी संजय मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, विष्णु मांझी, सुनील हसदा, श्यामलाल मुर्मू, रंजीत दास, सागर दास आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें: आपराधिक घटना को अंजाम देने का बना रहे थे प्लान, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल-मैगजीन बरामद

Share.
Exit mobile version