जामताड़ा : साइबर अपराधी साइबर ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। साइबर अपराधी के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, तामिलनाडु के लोगों को फोन कॉल कर शिकार बनाया जा रहा है। करमाटाँड थाना क्षेत्र के जसाईडीह पलास जंगल में कुछ साइबर बदमाशों के द्वारा लोगो को फोन कॉल कर ठगी करने की सूचना मिलने पर एसपी ने साइबर पुलिस की टीम गठित कर पलास जंगल में छापेमारी करवाई जिसमें छः साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग अब स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। मंगलवार को साइबर अपराध थाना में प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद कारवाई हुई है, जिसमें मन्दु कुमार बल, अन्दु कुमार बल दोनों सगे भाई हैं, इसके साथ ही प्रमोद कुमार मंडल, प्रमोद राय, मन्दु पंडित, समर महतो को 19 फर्जी मोबाईल, 20 सिम, 8 ए०टी०एम० कार्ड, एक आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध साइबर अपराध व आई टी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त अब बड़े बड़े शहरों के लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।
Read also: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ के बाद अलर्ट मोड में रांची पुलिस-प्रशासन, SP-SDM ने क्या किया… जानें
Read also: CM हेमंत विशेष विमान से लौटे रांची, जानें कैसा है दिशोम गुरु का स्वास्थ्य