रांची : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह स्वीकार किया है कि Sduko aap, SKKOK aap, OHDUO aap के माध्यम से लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने और लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर लिंक भेजते थे और पैसा ठगी करते थे. वहीं गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इतना ही नहीं लोगों को कॉल कर खुद को राशन कार्ड विभाग का स्टाफ बताते और उनसे एयरटेल पेमेंट एप का ओटीपी मांगकर साइबर ठगी करते थे. गिरिडीह एसपी को सूचना मिली थी कि गिरिडीह के बगोदर एवं बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे है. सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम के सहयोग से छापामारी करते हुएअबतक 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त
मितलाल मंडल, चंदन कुमार, बिरेन्द्र कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, अब्दुल क्यूम, कमरूद्दीन अंसारी शामिल है. पंकज कुमार मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं पहले जेल जा चुका है. उनके पास से पुलिस को मोबाइल 12, सिम-11, एटीएम 1, आधार 1, पैनकार्ड 1 मिला है.