जामताड़ा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में निरंजन दास, प्रदीप कुमार दास, रहमत अंसारी, अख्तर अंसारी, महरूद्दीन अंसारी और आशीक अंसारी शिल है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 4,68,500 नगद, 18 मोबाइल फोन, 20 फर्जी सिम, 9 एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया है. अपराधी एक्सिस बैंक के नाम पर लोगों को फोन कर केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर बैंक जानकारी हासिल कर ठगी कर रहे थे. ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में एक्टिव थे. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.