रामगढ़ : झालासा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में विशेष लोक अदालत (मोटर दुर्घटना दावा मामले) का आयोजन किया गया. इस विशेष लोक अदालत में एक बेंच का गठन किया गया था. बेंच के सदस्य अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय कुसुम कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार, पैनल अधिवक्ता अमरनाथ बंका थे. विशेष लोक अदालत में कुल 52 मामले निपटारे के लिए रखे गए थे. दोनों पक्षों की सहमति से मोटर दुर्घटना दावा मामलों के कुल 06 मामलों का निपटारा किया गया जिसमें बीमा कंपनियों द्वारा मोटर दुर्घटना पीड़ित के आश्रितों को कुल 65,90,000.00 रुपये (पैंसठ लाख नब्बे हजार रुपये) दिए गए. इस विशेष लोक अदालत के अवसर पर प्रधान जिला जज ने कहा कि लोक अदालत में आपसी समझौता के माध्यम से मामलों का निष्पादन किया जाता है.