रांची : जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जशपुर पुलिस, बलरामपुर पुलिस और गढ़वा पुलिस के संयुक्त प्रयास से सरगना सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि टुनेश लकड़ा उर्फ रवि के विरूद्ध बलरामपुर जिले के कई थानों में व झारखंड के भी कई थानों में हमला/मुठभेड़, डकैती, आगजनी, अपहरण जैसे कुल 31 मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों से हथियार, जिंदा राउंड, नक्सली ड्रेस एवं अन्य सामग्री बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दुनेश लकड़ा उर्फ रवि, रंजीत कुमार महतो, हेरमन कुमार गन्नुम, राम लकड़ा, तब्सुम अहमद शामिल है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
झारखंड पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि बलरामपुर एवं जशपुर क्षेत्र में दुनेश लफड़ा उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ छिपा हुआ है. उनके पास आधुनिक हथियार है. सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उम्मेद सिंह को अवगत कराया गया और टीम का गठन कर संयुक्त ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया. संयुक्त टीम का नेतृत्व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी विनोद मण्डावी, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर जिला बलरामपुर के द्वारा किया गया. टीम द्वारा जशपुर जिले के ग्राम करमा थाना नारायणपुर एवं कुनकुरी में दबिश देकर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जब्त सामग्री :
1 एके-47,
1 नग मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चांपड़ 1 नग
नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री
इसे भी पढ़ें: जन्म के बाद वार्मर में हो गई थी बच्चे की मौत, सदर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, दोषियों पर कार्रवाई की मांग