बोकारो: जिले के पेटरवार +2 उच्च विद्यालय में चल रहे मैट्रिक की परीक्षा में कुल 570 में से 567 विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रांची के सदस्य राधा रमण साहू ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि +2 उच्च विद्यालय पेटरवार में कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही है. वहीं उन्होंने विद्यालय के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया. उसके बाद वह परीक्षा दे रहे परक्षार्थियों के कमरे में पहुंचे. परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को देख कर कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण चल रहा है और संतुष्ट भी हुऐ.

वहीं परीक्षा को निगरानी करने के लिए प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. कंट्रोल रूम से सभी विद्यार्थियों की निगरानी की जा रही है. वहीं राधा रमण साहू ने पत्रकारों को बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. साथ ही विद्यालय के बारे में बताया कि विद्यालय बहुत ही खूबसूरत है. कहा की अधिविद्य परिषद् के बैठक मे यहां रूम बढ़ाने की बात रखेंगे. बच्चों की संख्या अधिक है, लेकिन कमरे कम है. इसपर जल्द ही अधिविद्य परिषद् में बातो को रखा जायेगा.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लोकसभा चुनाव से लेंगे राजनीति में एंट्री, सीट भी है तय  

Share.
Exit mobile version