रामगढ़: सतगुरु नानक प्रकट्या मिट्टी धुन जग चाणण होया, कोई बोले राम राम कोई सेवाईया आदि भजनो से रामगढ़ शहर गुंज उठा. मौका था गुरुनानक देव जी के 554वें प्रकाश उत्सव का. मौके पर रामगढ़ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा नगर कीर्तन सह शोभायात्रा स्वर्गीय सरदार गुरदत् सिंह जॉली के बिजूलिया निवास से लंगर प्रसाद ग्रहण कर निकाली गयी. मौके पर भारी संख्या में सिख बुजुर्ग, युवक, महिलायें और बच्चे शामिल हुए. यह शोभा यात्रा गुरुद्वारा मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी और सटिंदर सिंह छबड़ा के नेतृत्व मे निकाली गयी. महाराज की सवारी गाड़ी के आगे गुरु के पंज प्यारे खुली किर्पन लेकर चल रहे थे. पंज प्यारे के रूप में सरदार कुलबीर सिंह छबड़ा, सरदार यश छबड़ा, सरदार अंगद चंदो, सरदार विंकल कालरा और सरदार रंजीत सिंह चल रहे थे. उनके पीछे निशान साहिब की सेवा मंजोत्त कौर, रावलीन गांधी, निधी कौर, परमीत कौर और जसलीन कौर गांधी कर रहे थे.

सवारी गाड़ी मे प्रसाद वितरण राजू लम्बा, पप्पू चमन, पावी कालरा, गिनी गांधी कर रहे थे. वहीं लोगो का अभिनन्दन एवं संचालन सरदार हरदीप सिंह कर रहे थे. शोभा यात्रा की शुरुआत मे बैंड पार्टी, उसके बाद गुरु नानक स्कूल के बच्चों का बैंड ग्रुप, फिर स्कूल के बच्चे भारी संख्या में गुरु नानक देव जी के नारे एवं भजन करते जा रहे थे. मुख्य आकर्षण के रूप मे आसनसोल से मोहन छबड़ा का अल्केस्ट्रा ग्रुप मंगाया गया था और जमशेदपुर से गात्का ग्रुप बुलवाया गया था जो संगत को गुरु की बानी से नेहाल कर रहे थे और गात्का के करतब देख के रामगढ़ वासी दांतो तले उंगलिया दबा रहे थे. इसके साथ ही साथ रामगढ़ गुरुद्वारा के हजुरी रागी सारब्जीत सिंह जी भी अपने भजन से संगत को नेहाल कर रहे थे.

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के हेड ग्रंथि गुरजीत सिंह बाबाजी गुरु ग्रंथ साहिब जी की सेवा मे लीन थे और समस्त रामगढ़ वासियो के कल्याण के लिए अरदास करते जा रहे थे. गुरु महाराज के गाड़ी के आगे छावनी परिषद द्वारा पानी के टैंकर से पानी गिरा के रोड की सफाई का काम झाड़ू के साथ बड़ी संख्या मे श्रद्धालु कर रहे थे. सिख सत् संगत महाराज् की सवारी के साथ भजन कीर्तन करते जा रहे थे. ट्रैफिक का संचालन बिट्टो चंदो, अनमोल सिंह, पलविंदर सिंह सैनी, बिट्टी छबड़ा एवं अन्य कर रहे थे. शोभा यात्रा के दौरान कई सामाजिक संस्थाओ और सिख श्रद्धलुओ ने चाय नास्ते की सेवा दी जो बिजूलिआ, फुटबॉल ग्राउंड, पुराना बस स्टैंड, लोहार टोला, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मारवाड़ी धर्मशाला, झंडा चौक, थाना चौक, होटल पर्क,  बुधिया इलेक्टेॉनिक्स इत्यादि जगह में की गयी. शोभा यात्रा बिजूलिया, पुराना बस स्टैंड, लोहार टोला, चट्टी बाज़ार थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए रात्रि के समय गुरुद्वारा रामगढ़ पहुंची.

मौके पर सरदार रघुबीर सिंह चाबरा, बलजीत सिंह बेदी, गुल्लू आंनद, अनमोल आनंद, अनमोल सलूजा, जवनीश चाबरा, जिगर चाबरा, पाले सैनी, रामिंदर सिंह गांधी, टिट्टो चाबरा, बबलू चाबरा, अनु कालरा, राजा कालरा, इंदरजीत सिंह कालरा, इंदरजीत सिंह कोहली, पप्पू जस्सल, मनमोहन लम्बा, कुलजीत कालरा, हरपाल सिंह अरोरा आदि सिख श्रद्धलुओ के साथ सेवा दे रहे थे. 26 तारीख को श्री  गुरु नानक स्कूल रामगढ़ में दिन का दीवान सजाया गया जिसकी सेवा गुरु नानक स्कूल कमिटी, गुरुद्वारा कमिटी, सिख् सात् संगत और नौजवान सिख युवा के साथ मिल कर तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: विस्थापित की मांगों को लेकर पावर प्लांट का गेट करेंगे जाम, गिरिडीह सांसद भी उतरे समर्थन में

Share.
Exit mobile version