धनबाद: गुरु नानक देव जी के 554 वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में झरिया के कोयरिबान्ध स्थित गुरुद्वारा से बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा तक भव्य नगर कीर्तन और शोभा यात्रा निकाला गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने भी झरिया गुरुद्वारा पहुंच मत्था टेका. जिसके बाद गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा रागनी सिंह को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. रागनी सिंह ने समस्त लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व मानवता का पर्व है. गुरुजी ने संपूर्ण दुनिया को संदेश दिया कि पूरे संपूर्ण जगत का स्वामी एक है. सभी उसी के बंदे हैं. खालसा पंथ की सबसे बड़ी विशेषता है सेवा. सिख समाज पूरे विश्व में सेवा कार्यों के नाम से जाना जाता है. जब-जब मानव समाज पर संकट आया, तब-तब सिख समाज ने आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद की.
वहीं शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच झरिया के कतरास मोड़ पर रागनी सिंह के द्वारा ठंडा पेयजल व फ्रूटी जूस का वितरण किया गया. वहीं पंज प्यारो के पैर धो एवं माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया. जहां अखाड़ा दल के द्वारा हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए गए. इस दौरान मुख्य रूप से संतोष सिंह, उमेश यादव, अखिलेश सिंह, महंत पांडेय, अरुण साव, संतोष शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, राजाराम पासवान, अनिल शर्मा, दिलीप भारती, राज किशोर जैना, छोटू सिंह, अरिंदम बनर्जी, स्वरूप भट्टाचार्य, रघु राम, रोहित बिंद, दिलीप आडवाणी, विजय चंद्रवंशी, टुन्ना सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.