Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मेन ब्रांच-2 में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. इस घटना की जानकारी तब हुई, जब कार्यालय खोला गया और कर्मचारियों ने देखा कि CCTV सिस्टम काम नहीं कर रहा था. इसके बाद जब जांच की गई, तो DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) गायब मिला और लॉकर टूटा हुआ पाया गया. बताया जा रहा है कि लॉकर से करीब 55 लाख रुपये से अधिक की नकदी गायब होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक आंकड़ा अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. LIC प्रबंधन और पुलिस की जांच के बाद ही सही आंकड़े सामने आ सकेंगे.
घटना का खुलासा
आज यानी बुधवार सुबह जब LIC कार्यालय खोला गया, तो कर्मचारियों ने देखा कि CCTV काम नहीं कर रहा था. इसके बाद जब इंजीनियर ने जांच की, तो DVR गायब मिला और लॉकर भी टूटा हुआ था. इसके अतिरिक्त, खिड़की भी खुली हुई थी. जिससे ये स्पष्ट हुआ कि घटना पेशेवर तरीके से की गई थी. कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटनाक्रम ने LIC कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. DVR गायब होने के कारण CCTV फुटेज भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिससे जांच में कठिनाई आ रही है. पुलिस इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.
Also Read : संगठन की मजबूती के लिए आजसू की कार्यशाला 3 अप्रैल को
Also Read : वक्फ बिल संशोधन स्पष्ट रूप से असंवैधानिक : कैलाश यादव