उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अधिकारी व कर्मचारी के 549 विभिन्न पदों पर बहाली होगी। आईबीपीएस (इंस्टीट्यूट  ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) मुम्बई ने संयुक्त ग्रामीण बैंक नियुक्ति प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इसमें वित्तीय वर्ष 2018-19 की दूसरी प्रतिक्षा सूची वाले 111 पीओ व क्लर्क पद की बहाली होगी। 

वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में बैंक ने 438 अधिकारी व कर्मचारियों के खाली पदों की सूची दी थी। आईबीपीएस ने इन पदों के लिए भी प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दिया है। बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बैंक चेयरमैन आईएम उतरेजा ने संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिया है। प्रथम चरण में प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। इसमें कुल 111 में से 31 पद पर कार्यालय सहायक (क्लर्क) की नियुक्ति होगी। इनका इसी माह बैंक के प्रधान कार्यालय में वेरिफिकेशन होगा। शेष पद अधिकारियों के लिए हैं। इसी तरह इस साल के 438 रिक्त पदों पर भी बहाली होगी। इसमें स्केल एक (पीओ) के 193, स्केल दो के 170, स्केल तीन के 16 अधिकारी पदों पर नियुक्ति होगी। कार्यालय सहायक के 59 पद हैं। बैंक के प्रधान कार्यालय के एचआर के जीएम राजेश कुमार ने बताया कि बहाली प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। जो भी सफल अभ्यर्थी आए हैं, उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन जल्द शुरू होगा। दो से तीन माह में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी। 

Share.
Exit mobile version