भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां इनकम टैक्स विभाग की रेड के दौरान पुलिस ने एक लावारिस गाड़ी से 52 किलो सोना बरामद किया हैं. यह सोना एक इनोवा गाड़ी से बरामद किया गया है, जो भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास जंगल में खड़ी थी. बरामद सोने की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 2:00 बजे की है, जब पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम को लावारिस गाड़ी के बारे में सूचना मिली थी. टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें दो बैग मिले. इन बैग्स की जांच करने पर इनमें भारी मात्रा में सोना पाया गया. इस दौरान सोने का वजन करीब 52 किलो बताया जा रहा है, जिसे इनकम टैक्स विभाग ने अपनी हिरासत में ले लिया हैं.
सोने से भरी गाड़ी ग्वालियर के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है। पुलिस अब गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रेड से बचने के लिए सोने को जंगल में छोड़ दिया गया था. इसके अलावा, यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह सोना अवैध पैसों से अर्जित किया गया था.
यह घटना इनकम टैक्स विभाग की ओर से भोपाल में की जा रही दो दिनों से चल रही रेड के बीच सामने आई है, जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही हैं. पुलिस और आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही हैं.
Also Read : राममंदिर में पुजारियों के लिए कई नए नियम और ड्रेस कोड लागू, एंड्रॉयड फोन पर लगी रोक