रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है, और इस बार भर्ती प्रक्रिया में दौड़ के नियमों में बदलाव की संभावना है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 10 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ की सीमा को घटाकर, समय को बढ़ाए जाने का विचार किया जा रहा है. इसके अलावा, सेना की तर्ज पर 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता है.
आपको बता दें कि पहले झारखंड पुलिस के 4919 रिक्त पदों के लिए शारीरिक परीक्षण अगस्त 2024 तक पूरा होना था, लेकिन एजेंसी के चयन में देरी और विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने से प्रक्रिया में रुकावट आई. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जनवरी 2024 में आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें लाखों लोगों ने आवेदन किया. स्क्रूटनी के बाद 1,44,308 आवेदन रद्द कर दिए गए. अब, प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
झारखंड के विभिन्न जिलों में बैकलॉग और नियमित रिक्तियों के लिए पदों की संख्या इस प्रकार है
- रांची: 76 पद
- देवघर: 343 पद
- हजारीबाग: 358 पद
- गिरिडीह: 452 पद
- धनबाद: 337 पद
- पलामू: 192 पद
- दुमका: 164 पद
- पू. सिंहभूम: 288 पद
- साहेबगंज: 131 पद
- रामगढ़: 200 पद
जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.